देश - विदेश

Kisan Rail Roko Andolan: किसानों का रेल रोको अभियान शुरू, अंबाला में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, बिहार में रेल रोकने का काम

नई दिल्ली। (Kisan Rail Roko Andolan) किसान संगठनों द्वारा आज देशव्यापी रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को देश में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ये अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब में मुख्य तौर पर इसके तहत सुरक्षा बढ़ाई गई है.

(Kisan Rail Roko Andolan) किसान कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए किसानों के रेल रोको अभियान की शुरुआत हो गई है. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में किसानों द्वारा रेल रोकी जाएगी. (Kisan Rail Roko Andolan) किसान दिल्ली, यूपी और हरियाणा में इसको लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है. बिहार में भी जन अधिकार पार्टी ने रेल रोकने का काम किया है.

अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं, वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है और रेल रोकने की तैयारी है. गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है. अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रखी है और सुरक्षा सख्त है.

Related Articles

Back to top button