खेल

Tokyo पैरालंपिक में कृष्णा का धमाकेदार प्रदर्शन, गोल्ड किया अपने नाम, हॉन्गकॉन्ग के चू मान काई को दी शिकस्त

नई दिल्ली। टोक्यो (Tokyo) पैरालंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. रविवार को हुए बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएच6 फाइनल में हॉन्गकॉन्ग के चू मान काई को 21-17, 16-21, 21-17 से मात दी. (Tokyo) कृष्णा नागर ने यह खिताबी मुकाबला 43 मिनट में अपने नाम किया. इसके साथ ही कृष्णा नागर पैरालंपिक के बैडमिंटन इवेंट में प्रमोद भगत के बाद गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय शटलर बन गए हैं. 

Mumbai: जावेद अख्तर का RSS की तुलना तालिबान से करने पर मचा बवाल, बीजेपी नेता ने की माफी की मांग, इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके घर तक निकाला कैंडल मार्च

(Tokyo) इस जीत के साथ ही नागर ने चू मान काई के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-1 कर लिया है. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच तीन मैच खेले गए थे, जिसमें से दो मुकाबलों में नागर को जीत मिली थी. वहीं, एक मुकाबला चू मान काई ने जीता था.

Related Articles

Back to top button