कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker News: परलकोट किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

प्रसेनजीत साहा@पखांजूर। (Kanker News) परलकोट किसान संघ द्वारा आज राज्यपाल के नाम पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने वन भूमि में गैर आदिवासी काबिजों को भी पटटा देने की मांग की गई। वन भूमि पटटा में वर्ष 2005 से पूर्व काबिज आदिवासी समुदाय के लोगों को वन भूमि पटटा प्रदाय किया गया है।

वही वन भूमि में विगत 30 से 40 वर्ष से काबिज गैर आदिवासियों को इसका पटटा नहीं दिया गया। जिससे क्षेत्र के सैकड़ों गैर आदिवासी इससे वंचित रह गऐ। (Kanker News) वर्तमान में वन भूमि पटटा देने के लिए रूढ़ी सभा बनाई गई है। जिसमें आदिवासी वर्ग के लोगेां को ही रखा गया है। जिससे गैर आदिवासियों के हित प्रभावित होने की संभावना है।

Bilaspur: कलेक्टर ने सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का किया निरीक्षण, दिए ये उचित निर्देश

(Kanker News)  ऐसे में किसान संघ ने इस सभा में सभी समुदाय के लोगों को रखने के साथ साथ पंचायत के 50 प्रतिशत मतदाता के बहुमत के आधार पर वन भूमि पटटा देने की मांग को ले आज ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर परलकोट किसान संघ के अध्यक्ष प्रवित्र घोष के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button