छत्तीसगढ़

हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, ग्रामीणों के घर को भी तोड़ा, अलर्ट पर वन विभाग

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के उदयपुर क्षेत्र में हाथियों ने रात में जमकर उत्पात मचाया है…हाथियों के दल ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के तेंदू टिकरा में एक ग्रामीण के घर को भी तोड़ डाला. बताया जा रहा है कि…ग्रामीण जब अपने घर में था.. तभी हाथियों का दल आ धमका. हाथियों की आहट सुनकर घर के अंदर मौजूद लोग भागकर अपनी जान बचाई..बता दें कि 11 सदस्यीय हाथियों का दल पिछले कई दिनों से उदयपुर इलाके में विचरण कर रहा है…वन विभाग के कर्मचारी गजराज वाहन में पूरी रात हाथियों की निगरानी कर रहे हैं… इसके साथ ही वन विभाग ने आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है..और ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील भी की है…यहां तक की वन विभान ने जंगलों से होकर गुजरने वाले सड़कों पर भी निगरानी कर रहे हैं…सड़क में चलने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं…सरगुजा के अलग-अलग इलाकों में पिछले 6 महीने में हाथियों ने 100 से अधिक मकानों को तोड़ दिया है. वन विभाग के द्वारा कइयों को मुआवजा की राशि भी नहीं मिल सकी है.

Related Articles

Back to top button