सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: जब गुस्साएं ग्रामीणों ने NH43 पर फूंका खाद्य मंत्री का पुतला….देखिए Video

 

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले के सीतापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रायकेरा में रेत उत्खनन से नाराज ग्रामीणों ने पैदल मार्च निकाला और NH43 पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का पुतला फूंका।

(Ambikapur) दरअसल सीतापुर विकासखंड की मांड नदी यहां की जनता के लिए जीवनदायनी है. इस नदी के जल पर कई ग्राम पंचायत निर्भर है. भारी भरकम मशीन की मदद से लगातार जारी रेत उत्खनन से गिरते जल स्तर ने चिंता बढ़ा दिया है. जिससे आक्रोशित करीब 4 ग्राम पंचायतों की जनता ने लामबंद होकर पैदल प्रदर्शन कर चक्का जाम किया.

Chhattisgarh: नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

गिरता जलस्तर ग्रामीणों के लिए बना समस्या

(Ambikapur) रेत के खनन की वजह से नदी का गिरते जल स्तर से ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे समाज सेवी और भाजपा नेता ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीतापुर क्षेत्र जैविविधता के अंतर्गत आता है. जहां अवैध उत्खनन प्रतिबंधित है लेकिन उसके बाद भी सरकार और प्रशासन की सांठगांठ में रेत खनन किया जा रहा है. अगर रेत खनन बंद नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Crime: क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर कार से आए लूटेरों….फिर जो हुआ…पढ़िए

Related Articles

Back to top button