अन्य

JNU प्रवेश परीक्षा की तारीखें जारी, इस दिन से होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) 2020 की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर एक नया शेड्यूल जारी किया है. एनटीए ने जेएनेयू प्रवेश परीक्षा 2020 से रिलेटेड यह शेड्यूल 20-09-2020 को ही जारी किया है. एनटीए ने जारी किए गए शेड्यूल के साथ ही यह भी कहा है कि जेएनयू की इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 21-09-2020 से ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.

इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जो जेएनयू 2020 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए हैं वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर विजिट कर जारी किए गए शेड्यूल की विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है और 21-09-2020 से एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajya Sabha: निलंबित सांसद राज्यसभा से बाहर नहीं जाने पर अड़े, सदन की कार्यवाही स्थगित

जून एग्जाम पैटर्न

जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक जेएनयू (JNU) 2020 की यह प्रवेश परीक्षा 5 अक्टूबर 2020 से लेकर 8 अक्टूबर 2020 तक दो शिफ्टों में कराई जाएगी. जिसमें से पहले शिफ्ट की प्रवेश परीक्षा सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जबकि दूसरे शिफ्ट की प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद  3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित कराई जाएगी. जेएनयू 2020 की यह प्रवेश परीक्षा पेपर-पेन मोड में आयोजित न होकर ऑनलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी.

इस परीक्षा में सभी प्रश्न MCQs आधार पर ही पूछे जाएंगे.

गौरतलब है कि एनटीए ने पहले जेएनयू 2020 की यह प्रवेश परिक्षा 04 अक्टूबर 2020 से आयोजित करने की अधिसूचना जारी किया था लेकिन 4 अक्टूबर को ही UPSC की प्रारंभिक परीक्षा होने के कारण यह प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी.

सभी छात्र / छात्राएं JNUEE Admit Card ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड : NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर मांगी गयी जरूरी जानकारी को इंटर कर, सबमिट करने पर JNU 2020 की प्रवेश परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button