राजनीति

Rajya Sabha: निलंबित सांसद राज्यसभा से बाहर नहीं जाने पर अड़े, सदन की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। (Rajya Sabha) कृषि बिल के विरोध में कल राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. नौबत तो यह आ गई थी कि सासंदों ने माइक तोड़ डाले. इस बीच कार्रवाई करते हुए विपक्ष के 8 सांसदों को निलंबित किया गया है. । (Rajya Sabha)  मगर राज्यसभा में निलंबित सदस्यों के सदन से बाहर नहीं जाने के कारण आज सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।

नहीं माने निलंबित सांसद

चार बार के स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही 12 बजे शुरू हुई।। (Rajya Sabha)  पीठासीन अधिकारी भुवनेश्वर कालिता ने कहा कि निलंबित सदस्य सदन से बाहर चले जायें। जिससे सदन की कार्यवाही चलायी जा सके।

उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को बोलने की अनुमति दी गयी है लेकिन इससे पहले निलंबित सदस्यों के सदन से बाहर जाना होगा।इस पर विपक्षी दल कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आप के सदस्य नारेबाजी करने लगे।

विपक्षी सदस्यों का शोर शराबा  रहा जारी

उप सभापति ने सदस्यों से कहा कि वे अपनी सीटों पर चले जायें तो विपक्ष के नेता अपनी बात रख सकते हैं। लेकिन विपक्षी सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा। स्थिति को देखते हुए कालिता ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

Bemetara: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई, अब पुलिस ने किया……

अमर्यादित आचरण को देखते हुए सभापति ने 8 सांसदों को किया निलंबित

सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सुबह अमर्यादित आचरण करने के लिए विपक्ष के आठ सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया था। इन सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन , कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन , रिपुन बोरा , राजीव सातव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के के के रागेश और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इलामारम करीम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button