छत्तीसगढ़रायपुर

माना स्थित बाल सुधार गृह से 7 अपचारी बालक फरार, खिड़की में लगे लोहे को मोड़ा, तलाश जारी

रायपुर। राजधानी के माना स्थित बाल सुधार गृह से 7 अपचारी बालक खिड़की तोड़कर फरार हो गए। अपचारी बालकों के भागने का यह पहला ही मामला नहीं है। एक महीने पहले भी 7 अपचारी बालक फरार हुए थे। वहीं फरार आरोपी हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में बाल सुधार गृह में बंद थे। घटना-सोमवार-मगंलवार रात साढ़े बारह बजे की है।

जानकारी के मुताबिक अपचारी बालक सुधार गृह के कमरा नंबर एक में बंद थे। सुबह के वक्त जब नाबालिगों की गिनती की गई तो संख्या में कम मिले। इस बीच रात करीब साढ़े 12 बजे के बाद कक्ष क्रमांक-1 की खिड़की में लगे लोहे को कुछ अपचारी बालकों ने मोड़ दिया था। फिर उसे तोड़कर एक-एक करके 7 अपचारी बालक फरार हो गए। अगले दिन इसकी जानकारी बाल सुधार गृह प्रबंधन को लगी, तो उन्होंने माना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। अगले दिन इसकी जानकारी बाल सुधार गृह प्रबंधन को लगी, तो उन्होंने माना पुलिस को सूचना दी। एक अपचारी बालक को कुछ देर बाद ही रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया। वहीं बचे 6 बालकों की तलाश जारी है। आरोपियों पर हत्या और चोरी के मामले दर्ज थे।

राजधानी के माना स्थित बाल सुधार गृह से अपचारी बालकों के भागने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिर 7 अपचारी बालक खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना-सोमवार-मगंलवार रात साढ़े बारह बजे की है। आरोपी सुधार गृह के कमरा नंबर एक में बंद थे। जब नाबालिगों की गिनती की गई तो वे कम मिले। इसके बाद उनकी खोजबीन की जा रही है। आरोपी हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में में बाल सुधार गृह में बंद थे।

Related Articles

Back to top button