राजनीति

Uttarakhand के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी, विधायक दल की बैठक में फैसला, आज शाम 6 बजे लगे शपथ ग्रहण

देहरादून। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड (Uttarakhand) का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी आज शाम 6 बजे शपथ लेंगे. बता दें कि तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कई नाम इस पद के लिए रेस में थे. सभी को पीछे करते हुए पुष्कर सिंह धामी  ने बाजी मार ली,

आरएसएस के करीबी माने जाने वाले पुष्कर सिंह धामी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे दो बार खटीमा से विधायक चुने जा चुके हैं. धामी का जन्म 16 सितंबर, 1975 को पिथौरागढ़ जिले में हुआ था.

बीजेपी के सभी विधायकों की दोपहर तीन बजे बैठक बुलाई गई थी. दिल्ली से पार्टी आलाकमान ने बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को देहरादून भेजा था. पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा होते ही पिछले कई दिनों से राज्य में चल रहा सियासी संकट भी खत्म हो गया है. यह संकट उस समय शुरू हुआ था, जब केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली तलब किया था

Related Articles

Back to top button