कबीर धाम(कवर्धा)

Chhattisgarh: पढना लिखना अभियान, जिले के रिसोर्स पर्सन, कुशल प्रशिक्षको को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

वेद साहू@कवर्धा। (Chhattisgarh) कबीरधाम जिलें में पढना लिखना अभियान प्रारंभ हो गया है। पढना लिखना अभियान के तहत स्वयं सेवी शिक्षको को विकासखंड स्तर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के मार्गदर्शन में जिलें के कुशल प्रशिक्षक एवं रिसोर्स पर्सन को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन एवं कुशल प्रशिक्षक द्वारा जिलें में काम करने वाले स्वयंसेवी शिक्षको को असाक्षरों को पढाने के लिए प्रशिक्षित करेगे।

(Chhattisgarh) जिला परियोजना अधिकारी श्री टी.आर. साहू ने बताया कि इस अभियान में  ग्राम पंचायत की प्रतिनिधियों सेवानिवृत अधिकारियो एवं कर्मचारियो, स्व. सहायता समूह, (Chhattisgarh) मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एन.एस.एस. स्काउट एवं गाईड, डाईट, नेहरू युवा केन्द्र, मितानिन के सहयोग से साक्षरता केन्द्रो का चयन कर लिया गया है। प्रत्येक 10 असाक्षरो पर एक स्वयंसेवी शिक्षको का चिन्हांकन किया गया है। जिसके द्वारा प्रत्येक असाक्षरों को 120 घंटे का अध्यापन कार्य कराया जायेगा। बैठक में कुशल प्रशिक्षक महेश सिंह ठाकुर, आरती ठाकुर, मंजू चन्द्राकर, रवि डोगरें, रिसोर्स पर्सन नकुल प्रसाद पनागर डाईट, मनहरण लाल तुर्केले, तामेश्वर ठाकुर, विजय लॉझीयाना, नरेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button