जांजगीर-चांपा
Janjgir Champa: दो होटलों पर खाद्य और औषधि विभाग की दबिश, मिलावटी मिठाई होने की मिली थी शिकायत, जानिए कब होगी कार्यवाही
जीवन पटेल@जांजगीर चांपा। (Janjgir Champa) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दो होटलों में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने मिलावटी मिठाई होने कि शिकायत पर दबिश दिया है। खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारीयों को जांजगीर के केरा रोड स्थित लालू स्वीट्स और लिंक रोड स्थित जैन स्वीट्स में मिलावटी मिठाई होने कि शिकायत मिला था।
(Janjgir Champa) खाद्य एवं औषधि विभाग ने टीम बनाकर लालू स्वीट्स के पेड़े वह मिल्क केक के सैंपल लिए हैं और जैन स्वीट से खोवा का सैंपल लिए हैं।
इन दोनों होटलों से लिए गए सैम्पलों को जांच के लिए इंदौर के खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट 20 दिन बाद प्राप्त होगी। (Janjgir Champa) रिपोर्ट प्राप्त होने के आधार पर फिर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।