Janjgir Champa: 6 साल का मासूम मिला, अपहरण के बाद सुने मकान में था बच्चा,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा। (Janjgir Champa) जिले के बलौदा क्षेत्र से किडनैप हुआ 6 साल का मासूम अब मिल चुका है। वहीं पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजा कुर्रे के रूप में हुई है। (Janjgir Champa) बताया जा रहा है कि किडैनपर ने 6 साल के मासूम को एक सूने मकान में रखा था। जहां से पुलिस बच्चे को सकुछल वापस ला ली है। अब जांजगीर के अलावा बिलासपुर जिले की भी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

Koreya: 2 गायों की मौत, घर को पहुंचाया नुकसान, हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात

(Janjgir Champa) गौरतलब है कि बीते मंगलवार को जांजगी के बलौदा क्षेत्र से 6 वर्ष के बालक का अपहरण हुआ था। आरोपी बाइक से आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई थी, और साइबर एक्सपर्टस की मदद से आरोपियों का लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही थी। इस दौरान आरोपियों को लोकेशन मस्तरी के देवगांव में मिला।

जांजगीर की पुलिस टीम के साथ बिलासपुर के भी पुलिसकर्मियों ने मकान में चारों ओर से घेर लिया। इसके बावजूद आरोपी भागने में कामयाब हो गए।  

Bihar: हादसे से हिला बिहार, 5 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, 100 लोगों से भरी नाव पलटी

गौरतलब है कि आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने एसपी पारुल माथुर को आरोपियों को पकड़ने में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए थे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी एसपी से बात की थी और बच्चे को सकुशल वापस लाने के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version