12 मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस हुआ निरस्त, जानिए वजह

जांजगीर। जिले के 12 मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. 

 खाद्य एवं औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई के दौरान इन सभी मेडिकल स्टोर में भारी अनियमितता के साथ निट्रोसन टैबलेट का अवैध कारोबार करते हुए पाया था.  छापामार कार्रवाई के दौरान सभी मेडिकल स्टोर मे भारी अनियमितता और नाइट्रोसन टेबलेट का अवैध कारोबार करते पाए गए थे,, जिसके कारण बलौदा के निधि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर न्यायालयीन कार्रवाई की अनुमति के लिए उच्च अधिकारियो को पत्राचार किया है।

Exit mobile version