देश - विदेश

Jammu-Kashmir: आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित पर की फायरिंग, पिछले 24 घंटों में 4 गैरस्थानीय मजदूरों को भी बनाया निशाना, नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सोमवार शाम एक कश्मीरी पंडित पर फायरिंग कर दी. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले चित्रागाम में सोमवार शाम आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सोनू कुमार बलजी पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बलजी को तीन गोलियां लगी हैं. गंभीर हालत में घायल को श्रीनगर के अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है. 

पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक सोनू कुमार बलजी ने कश्मीर से पंडितों के विस्थापन के दौरान भी घाटी नहीं छोड़ी थी. बलजी पिछले 30 साल से कश्मीर में रह रहे थे.

इसके अलावा घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान आतंकवादियों ने 7 लोगों को गोली मारी है. इन घटनाओं में पुलवामा में 4 गैरस्थानीय मजदूर, श्रीनगर में 2 सीआरपीएफ जवान और अब शोपियां में एक कश्मीरी पंडित घायल हुए हैं.

Related Articles

Back to top button