क्राईम

Illegal smuggling: पुलिस चेकिंग को देखकर कार छोड़ भागे तस्कर, जब पुलिस ने ली तलाशी तो…..Video

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Illegal smuggling) मरवाही उपचुनाव की तारीखों को लेकर ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही जिले से सटे अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पुलिस की चौकसी बढ़ गी है. अंतर्राज्यीय  सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसी बीच अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को रोकने के लिए पुलिस चाक-चौंबद हैं।

इधर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस चेकिंग को देखकर गांजे से भरी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को चैंकिग के दौरान 29 किलोग्राम गांजा मिला. (Illegal smuggling) पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए वाहन क्रमांक DL 3C  AA 2599  होंडा सिटी को जप्त किया गया है।(Illegal smuggling)  प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

Corona News: देश में मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 79,476 नए केस

थाना गौरेला में इस संबंध में अपराध कायम किया गया है। साथ ही वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन मालिक की पता ज्ञात कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button