West Bengal: बीरभूम हिंसा केस, जांच करने गांव पहुंची CBI टीम

कोलकाता। बीरभूम हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम शनिवार को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के बोगटुई गांव में घटना स्थल पर पहुंची।
इससे पहले टीम ने रामपुरहाट थाने का दौरा किया और मामले से जुड़ी विभिन्न फाइलों व दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया।
8 लोगों की हत्या मामले में मामला दर्ज
सीबीआई ने शुक्रवार को बीरभूम जिले में मंगलवार को आठ लोगों की हत्या के मामले में मामला दर्ज किया है. सीबीआई की केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की एक टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए नमूने एकत्र किए और आग में जले घरों का जायजा लिया।
क्या हैं पूरा मामला
21 मार्च को बीरभूम के बोगटुई गांव में उपद्रवियों ने 10 घरों में आग लगा दी थी, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। हमले को स्थानीय के टीएमसी ‘उप-प्रधान’ भादू शेख की हत्या के बाद से बीरभूम के बोगटुई गांव में हिंसा भड़की थी।
हाईकोर्ट ने दिए थे सीबीआई जांच के आदेश
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया और सीबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। सीबीआई को राज्य पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में लेने और सुनवाई की अगली तारीख सात अप्रैल को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट ने बुधवार को मामले का स्वत: संज्ञान लिया था.