Uncategorized

illegal sand mining: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बंद किया परिवहन…मगर धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत का उत्खनन, प्रशासन बेसुध

शिव शंकर साहनी@सरगुजा(illegal sand mining) जिले में इन दिनों रेत माफियाओं की पकड़ इतनी मजबूत हो गई है कि दिन-रात अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है. दअरसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बारिश से पहले रेत के परिवहन पर रोक लगाने के लिए सभी जिले के खनिज विभाग को दिशा निर्देश तो जारी कर दिया गया है, लेकिन सरगुजा जिले के खनिज विभाग की इसी बात से समझा जा सकता है कि रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर उत्तरप्रदेश में खपाया जा रहा है.

(illegal sand mining) जब हमने वाहन के चालको से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि उत्तप्रदेश रेत ले जाया जा रहा है, लेकिन कहा से लोड किया जा रहा है इसकी जानकारी भी इन्हें नही है. इस बात से जिले के खनिज अधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने रटारटाया जवाब देते हुए कहा कि अगर ऐसा हो रहा है, तो मेरी जानकारी में तो नही है.

Cm’s press conference: मुख्यमंत्री का बयान, सिंधिया को कहा बिकाऊ, एक बिकाऊ को एयर इंडिया को बेचने की जिम्मेदारी

साथ ही कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत का परिवहन बंद कर दिया गया है. (illegal sand mining) इसके बावजूद भी रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा होगा तो इसकी जांच की जाएगी. लिहाजा डीवी सड़क निर्माण कंपनी के मिक्सिंग प्लांट में डंप रेत का ट्रक में भर उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है, लेकिन खनिज विभाग इस तरह के अवैध परिवहन को खनिज विभाग रोकने में नाकाम है।

Related Articles

Back to top button