
नितिन@रायगढ़। बीते दिन 5 दिसंबर 2022 को जिले के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम बोजिया पंचायत में शरारती तत्वों ने निर्माणाधीन मस्जिद में सूअर का कटा हुआ सिर फेंक दिया था। इसके साथ ही मस्जिद में एक आपत्तिजनक शब्दों में लिखा पत्र भी फेंका मिला था।
सुबह जब मुस्लिम समुदाय के लोगों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल छाल थाने में इसकी शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 295 ए, 507 के तहत अपराध भी दर्ज किया था।
बताया जाता है कि बोजिया पंचायत में मुस्लिम समुदाय के द्वारा पिछले कुछ दिनों से एक मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। इसी निर्माणाधीन मस्जिद में यह घटना कारित की है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि ये किसी शरारती तत्व का काम है। मामले में समुदाय विशेष को समझाइश दी गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी घटना कारित करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त के बाहर है। इसे ध्यान में रखकर आज शहर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक विशाल मौन रैली निकालकर प्रशासन के नाम पर लिखित ज्ञापन सौंपा और घटना कारित करने वाले आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। इधर ज्ञापन लेते हुए रायगढ़ तहसील दार मीरी ने मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त किया कि प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रही है,जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। जिले या शहर में ऐसी असमाजिक घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।