राजनीति

‌Bihar Election 2020: पहले मतदान, फिर जलपान….जानिए मोदी ने ट्वीट कर क्या कहा?

नई दिल्ली। (‌Bihar Election 2020) बिहार विधानसभा के बुधवार को पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से वैश्विक महामारी कोविड-19 संबंधी सावधानियों का पालन करने की अपील करते हुए कहा, “याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान।”

(‌Bihar Election 2020) बिहार विधानसभा की 243 सीटों के तीन चरणों के मतदान में आज पहले दौर में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

CRIME: एकतरफा प्यार और बदला, तौसीफ ने कबूली निकिता की हत्या, पढ़िए

(‌Bihar Election 2020) मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से आग्रह किया, “बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान।”

प्रधानमंत्री आज अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में तीन रैलियों दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना में संबोधित करेंगे।

Bastar के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए सीएम, बस्तर वासियों को देंगे 562 करोड़ की सौगात, पढ़िए रवाना होने से पहले कही ये बात

Related Articles

Back to top button