छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

दिवाली की खुशियां मातम में हुई तब्दील , तालाब में डूबने से महिला की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच


गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम डुडगा में एक परिवार मातम मना रहा था। पटाखे फोड़कर जब सभी दिवाली मना रहे थे तब घर के दो बच्चों का रो रोक बुरा हाल था। दरअसल तालाब में डूबने से संकट बाई पूरे की मौत हो गई थी। जिससे पूरा परिवार काफी दुःखी था।

दिवाली की खुशियां बदली मातम में

जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत डुडगा में रहने वाला मोहन लाल पूरे के परिवार की दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई। जब उसकी पत्नी संकट बाई पूरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दिवाली पर जब सभी आपस में खुशियां बांट रहे थे। तब संकट बाई के दो बच्चे रो रोकर अपनी किस्मत को कोस रहे थे।

महिला नहाने के लिए तालाब गई थी उसी दौरान हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि महिला नहाने के लिए तालाब गई थी। जहां डूबने से उसकी जल समाधी बन गई। जिसे बाद पूरा परिवार मातम में डूब गया और पति सहित बच्चे मां की मौत का मातम मनाने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने संकट बाई की लाश को पानी से बाहर निकाला फिर उसके जिंदा होने की आस में स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Related Articles

Back to top button