Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बिज़नेस (Business)

अदाणी ग्रुप को इन दो कंपनियों के शेयरों की भारी ब्लॉक डील, भाव पर ऐसा असर

मुम्बई। अदाणी ग्रुप को इन दो कंपनियों के शेयरों की भारी ब्लॉक डील, भाव पर ऐसा असरAdani Stocks News: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज मिला-जुला रुझान दिख रहा है। ग्रुप की दो कंपनियों में बड़ी ब्लॉक डील्स हुई हैं। इन दोनों में बड़ी डील का मिला-जुला असर दिख रहा है और बाकी के शेयरों में भी मिला-जुला रुझान है। चार शेयरों में एक फीसदी से भी कम तेजी है। यहां ग्रुप की दो कंपनियों की बड़ी डील्स और शेयरों की मौजूदा स्थिति के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

कितनी बड़ी है दो कंपनियों में शेयरों की डील

अदाणी ग्रीन के करीब 4.8 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जिसकी वैल्यू करीब 4412 करोड़ रुपये है। यह कंपनी की करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी एंटरप्राइजेज के 4130 करोड़ रुपये के 1.8 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। यह कंपनी की 1.6 फीसदी की शेयरहोल्डिंग के बराबर है। सूत्रों के मुताबिक जीक्यूजी, आईएचसी समेत अन्य निवेशकों ने ब्लॉक डील्स के जरिए 100 करोड़ डॉलर में अदाणी ग्रुप के शेयर खरीदे हैं। हालांकि इसमें अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Adani Group के शेयरों की क्या है स्थिति

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 4.39 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर 2382 रुपये, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) 3.45 फीसदी के उछाल के साथ 744.50 रुपये, अदाणी पॉवर (Adani Power) 0.41 फीसदी उछलकर 254.20 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 3.17 फीसदी चढ़कर 798.15 रुपये, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 1.44 फीसदी उछलकर 649.95 रुपये और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 1.07 फीसदी चढ़कर 410.85 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 1.92 फीसदी टूटकर 941.45 रुपये पर है। इसके अलावा एनडीटीवी (NDTV) 0.58 फीसदी फिसलकर 230.25 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 0.07 फीसदी कमजोर होकर 433.55 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है। एसीसी (ACC) 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 1802 रुपये पर है।

Related Articles

Back to top button