विशेष

Hathras gangrape case: CM योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से की बात, सख्त कार्रवाई का दिलाया भरोसा

लखनऊ। (Hathras gangrape case) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गैंगरेप पीड़िता के परिवार से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की, मुख्यमंत्री ने पीड़िता के पिता से बात करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए.

एसआईटी का गठन

(Hathras gangrape case) सीएम आदित्यनाथ के आदेश के बाद गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी टीम मामले की जांच करेगी. एसआईटी में दलित और महिला अधिकारी भी शामिल हैं.

 फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के निर्देश

गृह सचिव भगवान स्वरूप, डीआईजी चंद्र प्रकाश और सेनानायक पीएसी आगरा पूनम एसआईटी के सदस्य होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाने के निर्देश भी दिए हैं. इस मामले में सभी चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

Janjgir-Champa: सुविधाओं का अभाव, सुनसान जगह, फेल हुआ शहरी हॉट बाजार योजना, जानिए इसके पीछे की वजह

14 सितंबर को दलित लड़की से गैंगरेप

(Hathras gangrape case) गौरतलब है कि हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में 14 सितंबर में दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता को गंभीर हालत में इलाज के लिए अलीगढ़ में भर्ती किया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए पीड़ता को दिल्ली सफदरगंज रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई.

Related Articles

Back to top button