मुंगेली

Godhan nayaya yojana: गोबर बेचने वाले ग्रामीणों के खाते में ऑनलाइन जमा हुए पैसे, सीएम ने दी बधाई

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। (Godhan nayaya yojana)राज्य शासन की महत्वाकाक्षी गोधन न्याय योजना के तहत जिले

में गोबर बेचने वाले पंजीकृत 2 हजार 66 हितग्राहियों के खाते में 5 अगस्त को1 लाख 93 हजार 740 रूपये की राशि

का ऑनलाईन पैसा जमा हुआ।

बता दे कि गोधन न्याय योजना के तहत 20 जुलाई से 1 अगस्त की अवधि में पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा 189 गोठानों

में 96 हजार 870 किलो ग्राम गोबर की बिक्री की गई थी।

जिनके के खाते में मुख्यमंत्री बघेल ने राशि का अंतरण  हितग्राहियों के सहकारी बैंको में संचालित खातो में किया।

Chhattisgarh news:  सुगंधित फूलों और मीठे फलों से भरा होगा छत्तीसगढ़ का राम-मार्ग, पर्यटक तीर्थ के साथ जैव विविधता का भी ले सकेंगे लुत्फ

(Godhan nayaya yojana)मुख्यमंत्री बघेल ने राशि की अंतरण होने पर हितग्राहियों को अपनी बधाई और

शुभकामनाएं दी।

इस योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को 2 रूपये प्रति किलो के दर से गोबर की खरीदी की जा रही है।

जिसमें गोठान में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन हेतु चिन्हाकित स्व सहायता समूहो

द्वारा गोठान समिति से गोबर प्राप्त कर

(Godhan nayaya yojana)उसका वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है।

Chhattisgarh news:  सुगंधित फूलों और मीठे फलों से भरा होगा छत्तीसगढ़ का राम-मार्ग, पर्यटक तीर्थ के
साथ जैव विविधता का भी ले सकेंगे लुत्फ

Related Articles

Back to top button