देश - विदेश
Glacier Burst: 100 मीटर अंदर पहुंची रेस्क्यू टीम, तपोवन की सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग, 37 लोग फंसे


देहरादून। (Glacier Burst) ग्लेशियर टूट जाने के कारण चमोली में बड़ा नुकसान हुआ, जहां पानी के तेज बहाव में काफी कुछ बह गया. प्लांट से लेकर पुल और घर तक को इस हादसे में नुकसान हुआ है. अभी तक कुल 15 शवों को मिल चुके हैं, जबकि 200 से अधिक लोग गायब बताए जा रहे हैं. (Glacier Burst) स्थानीय प्रशासन से लेकर सेना तक अब रेस्क्यू में जुटी है
(Glacier Burst) उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, कल हुए प्राकृतिक आपदा से हम बहुत हद तक निपट चुके हैं. लगभग 202 लापता लोगों में से लगातार लोग रिपोर्ट कर रहे हैं, तपोवन के छोटे टनल से रेस्क्यू कर 12 लोगों को सही सलामत बचाया गया है, दूसरे टनल के मलबे को निकाला जा रहा है.
generic tadalafil: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil generic
tadalafil daily use tadalafil daily use
tadalafil 40 mg from india
usa pharmacy india india pharmacy mail order