गरियाबंद

Gariyaband: हफ्ते भर में मैनपुर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई, 87 नग हीरे के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) जिले में युवा कप्तान भोजराम पटेल के प्रभार लेते ही तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसते हुए कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल किया है। इसी क्रम में एक बार फिर मैनपुर पुलिस ने 87 नग हीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही हफ्ते भर में मैनपुर पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

(Gariyaband) शुक्रवार को टाउन पेट्रोलिंग को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास क्र एक व्यक्ति आकर होटल के सामने खड़ा है (Gariyaband) और अपने पास अवैध रूप से किमती खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने के फिराक के ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर टीम

ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास पहुँचे। मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 23 जे 2038 के पास एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेरा बंदी कर पकड़े व पूछताछ किये पूछताछ करने पर अपना नाम नवम्बर नागेश पिता भोजराम नागेश उम्र 24 साल साकिन ग्राम काण्डेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब से एक कागज के पुड़िया मे लिपटा हुआ प्लास्टिक रैपर मे हीरा किमती पत्थर रखना पाया गया।

 जिसकी गिनती करने पर 87 नग हीरा जैसे किमती खनिज पदार्थ किमती लगभग 11,31,000 रूपये का होना पाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Gariyaband: हफ्ते भर में मैनपुर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई, 87 नग हीरे के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) जिले में युवा कप्तान भोजराम पटेल के प्रभार लेते ही तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसते हुए कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल किया है। इसी क्रम में एक बार फिर मैनपुर पुलिस ने 87 नग हीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही हफ्ते भर में मैनपुर पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

(Gariyaband) शुक्रवार को टाउन पेट्रोलिंग को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास क्र एक व्यक्ति आकर होटल के सामने खड़ा है (Gariyaband) और अपने पास अवैध रूप से किमती खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने के फिराक के ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर टीम

ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास पहुँचे। मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 23 जे 2038 के पास एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेरा बंदी कर पकड़े व पूछताछ किये पूछताछ करने पर अपना नाम नवम्बर नागेश पिता भोजराम नागेश उम्र 24 साल साकिन ग्राम काण्डेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब से एक कागज के पुड़िया मे लिपटा हुआ प्लास्टिक रैपर मे हीरा किमती पत्थर रखना पाया गया।

 जिसकी गिनती करने पर 87 नग हीरा जैसे किमती खनिज पदार्थ किमती लगभग 11,31,000 रूपये का होना पाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button