गरियाबंद

Gariyaband: अफवाहों पर लगी लगाम, कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में बढ़ी जागरूकता, 45+ के 80 प्रतिशत लोगों को लग चुका टीका

रवि तिवारी@देवभोग। (Gariyaband) टीकाकरण को लेकर देवभोग क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में फैली अफवाहे अब धीरे से खत्म होने के कगार पर है। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के जागरूकता अभियान ने आमजनों के मन में बैठे टीकाकरण के प्रति गलतफहमी को दूर करने का काम कुछ हद तक किया है,तो वही कुछ पंचायत ऐसे भी है जहां टीकाकरण को लेकर फैली अफवाहों के चलते टीकाकरण का प्रतिशत बहुत ज्यादा कम है।  (Gariyaband)  एक समय ऐसा था जब लोग टिका लगाने को तैयार नही थे,वही आज ब्लॉक के 54 पंचायतो में से 26 पंचायतो में टीकाकरण का प्रतिशत 65 से ऊपर पहुँच चुका है।(Gariyaband) जबकि 28 पंचायतों में आंकड़ा 50 प्रतिशत से भी नीचे है। यहां बताना लाज़मी होगा कि ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायत बरबाहली,दहीगॉव और सेनमुडा में 45 साल से ऊपर वाले 90 प्रतिशत लोगों ने टिका लगा लिया है। वही ब्लॉक के चार पंचायत कोडकीपारा,कोडोभाठा,धौराकोट औऱ कुम्हड़ई खुर्द में 45 साल से ऊपर के 80 प्रतिशत लोगों को टिका लगाया जा चुका है।

28 पंचायत ऐसे भी जहाँ आधी आबादी ने अभी तक नही लगवाया है टीका

 ब्लॉक के 28 पंचायत ऐसे भी है,जहाँ 45 साल से ऊपर की आधी आबादी ने अब तक टीकाकरण नही करवाया है। आपको बताते चले कि ब्लॉक के केटपदर में 7 परसेंट,दरलीपारा में 10 प्रतिशत,माडागॉव में 17,मोखागुड़ा में 20,मूंगिया में 25,करचिया में 26,डूमरपीटा में 28,दोहेल में 29,उसरिपानी में 31,कुम्हड़ई कला में 36,लाटापारा में 36,माहुलकोट में 36,करलागुड़ा में 37,झिरिपानी में 37,पुरनापानी में 38,बरकानी में 38,मुड़ागॉव में 40,झाकरपारा में 41,रोहनागुड़ा में 42,सुकलीभांठा पुराना में 44,सरगीगुड़ा में 44,दीवानमुड़ा में 44,सुपेबेड़ा में 45,अमांड में 45,बाड़ीगॉव में 45,गड़ाघाट में 46,घोघर में 46,कोसमकानी में 49 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया है।

18 पंचायतों में 50 प्रतिशत से ऊपर की आबादी को लग चुका है टीका

जिले के अंतिम छोर में बसे देवभोग ब्लॉक में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों  के जारूकता अभियान ने भी आमजनों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। इसी का परिणाम है कि शुरुवाती दिनों में टीकाकरण को लेकर ग्रामीण अंचल के लोग तैयार नही थे, वही कुछ ही महीनों में टीकाकरण का प्रतिशत ब्लॉक के 18 पंचायतों में तेज़ी से बढ़ा है। यहां लोगों ने जागरूकता का परिचय देकर टीकाकरण में हिस्सा लिया। यहां बताते चले कि ब्लॉक के दुमरबाहाल में टीकाकरण का प्रतिशत 57,देवभोग में 58,सिनापाली में 58,खोखसरा में 58,सुकलीभांठा नवीन में 59,मुंगझर में 62,गिरसुल में 63,गोहरापदर में 63,गंगराजपुर में 63,सितलीजोर में 66,नवागॉव में 67,घुमरगुड़ा में 74,खुटगॉव में 75,गोहेकेला में 75,फलसापारा में 76,निस्टिगुड़ा में 76,चिचिया में 77,कडलीमुडा में 78 प्रतिशत की आबादी ने टीकाकरण करवा लिया है। वही इन गॉवों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान तेज़ी से फैल रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही यहां टीकाकरण का ग्राफ 100 तक पहुँच जाएगा।

भतराबहली से लेनी होगी सीख

वही 45 साल से ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण को लेकर उत्साह ब्लॉक के भतराबहली पंचायत में देखने को मिलता है। यहां 45 साल से ऊपर वाली 283 लोगों की पूरी आबादी ने टीकाकरण में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया,और टीकाकरण करवा भी लिया। वही इस गॉव में कोरोना के प्रति जागरूकता भी ऐसी की आज भी टीकाकरण शत प्रतिशत होने के बाद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर जिंदगी जी रहे है।

मामले में एसडीएम अनुपम आशीष टोप्पो ने कहा कि टीकाकरण को लेकर जागरूक करने का हमारा अभियान लगातार जारी है। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द ब्लॉक के पूरे लोगों को टिका लग जाये,और लोग टीकाकरण के बाद कोरोना से भयमुक्त होकर जिंदगी जी सके।

वही मामले में सीएमएचओ डॉक्टर एन आर नवरत्न ने कहा कि टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य अमला पूरी जागरूकता से काम कर रहा है। जहां भी शिविर की मांग आ रही है,हम तत्काल वहां शिविर लगवाकर टीकाकरण करवा रहे है। वही लोगों को जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग ले रहे है।

जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए वे भी गॉवों तक पहुँची थी। जनपद अध्यक्ष के मुताबिक कुछ अफवाहों ने लोगों के मन में घर कर लिया है। जिसके चलते लोग टीकाकरण से दूर भाग रहे है। जनपद अध्यक्ष ने कहा वे जल्द ही कलक्टर से मुलाकात करने वाली है। वे मुलाकात के दौरान कलक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत करवाएंगी। वही उनसे निवेदन करेंगी की टीकाकरण को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों के हित में कड़े कदम उठाये जाए,तभी लोग टीकाकरण के लिए तैयार होंगे।

जनपद सीईओ मनहर लाल मण्डावी ने कहा कि उनका जागरूकता अभियान लगातार जारी है। कल ही उन्होंने सचिवों की बैठक ली है। बैठक के दौरान कुछ पंचायतो से अफवाह जैसी बातें सामने आई है। सीईओ ने कहा कि उन्होंने सभी सचिवों को निर्देशित किया है कि जहां भी अफवाह जैसी बातें आये तो उन्हें तत्काल जानकारी दे,मौके पर पहुँचकर वे लोगों के मन में बैठे अफवाह को दूर करेंगे।

Related Articles

Back to top button