गरियाबंद

Gariyaband: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, घुमरगुड़ा के एक घर में की छापेमारी, विभाग ने जब्त किए 60 हजार का सागौन लकड़ी

रवि तिवारी@देवभोग। (Gariyaband) इंदागॉव(देवभोग) वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। विभाग ने घुमरगुड़ा में एक घर में छापेमारी कार्रवाई के दौरान 60 हजार का सागौन लकड़ी जब्त किया है। जब्त किए गए लकड़ी को देवभोग कार्यालय के वन परिसर में लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Gariyaband) वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मण्डावी ने बताया कि मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर एक टीम मौके के लिए रेंजर के नेतृत्व में रवाना किया गया। (Gariyaband)टीम में वनपाल दिनेशचन्द्र पात्र, सहायक परीक्षेत्र अधिhttps://khabar36.com/jammu-kashmir-4/कारी ए.डी.मुरचूलिया,तहसील राम नेताम,बिम्बाधर यदु, वनरक्षक लम्बोदर सोरी,चौकीदार भोलाराम यादव,सत्यवान सिंह ठाकुर और मोहन यादव को मौके के लिए रवाना किया गया।

Jammu-Kashmir में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, आज सुबह-सुबह दो आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

टीम ने सर्च वारंट के साथ घुमरगुड़ा निवासी दसरथ सोनी के घर दबिश दी। इसके बाद घर के दो कमरों की जांच करने पर 48 नग सागौन मिला। रेंजर ने बताया कि जब्त किए गए सागौन चिरान की कीमत करीब 60 हज़ार रुपये हैं।

Related Articles

Back to top button