देश - विदेश

75 नक्सलियों पर नए सिरे से इनाम घोषित, गृह विभाग ने जारी की सूची

रांची। राज्य सरकार ने नए सिरे से भाकपा के तीन माओवादियों पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, सेंट्रल कमिटी मेंबर असीम मंडल उर्फ तिमिर व पतिराम मांझी उर्फ अनल दा पर एक करोड़ का इनाम जारी किया है। इनामी उग्रवादियों की सूची में पीएलएफआई के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप का भी नाम है। गृह विभाग ने तिलकेश्वर पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है। हालांकि इसी साल जनवरी में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। वर्तमान में वह जेल में बंद है। बता दें कि पूर्व से 37 उग्रवादियों पर इनाम घोषित है।

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम
पीएलएफआई सुप्रीमो समेत छह सैक कमांडरों पर 25 लाख का इनाम राज्य सरकार ने नए सिरे से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही माओवादियों के सैक कमांडर करमचंद हांसदा उर्फ चमन, लालचंद्र हेंब्रम उर्फ अनमोल दा, रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस उरांव, अजय महतो उर्फ टाइगर पर 25 लाख का इनाम घोषित किया है।


13 रीजनल कमांडरों पर 15 लाख का इनाम किया घोषित
राज्य सरकार ने 13 भाकपा माओवादी रीजनल कमांडरों पर 15 लाख का इनाम घोषित किया है। माओवादी कुंबा मुर्मू उर्फ मोछू, संजय महतो उर्फ वासुदेव, सर्वजीत यादव उर्फ नवीन, छोटू खेरवार, पीएलएफआई के मार्टिन केरकेट्टा, टीपीसी के आक्रमण गंझू, भाकपा माओवादी कृष्णा हांसदा, रामप्रसाद मार्डी, नितेश यादव, रवींद्र गंझू, अमित मुंडा, बेला सरकार, गणेश भारती पर 15 लाख का इनाम घोषित किया है।

माओवादी एरिया कमांडर लाजीम अंसारी, पंकज कोरवा, कुंवर मांझी, बिरेन सिंह, पीएलएफआई के बलराम लोहरा, सागेन अंगरिया, टीपीसी के करीम जी पर दो लाख का इनाम घोषित है। जेजेएमपी के फिरोज अंसारी, ललिंद्र महतो, टीपीसी के विरेंद्र गंझू, संतोष गंझू, सहेंद्र यादव, पीएलएफआई के सुखराम गुडिया, सामुएल बुढ़, माओवादी कैडर मेरिना सिरका, पांचा उरांव, मीता उर्प नयनतारा, लक्ष्मण राय पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।

किन उग्रवादियों पर कितने रुपये का इनाम घोषित
राज्य सरकार ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है। वहीं टीपीसी के शशिकांत उर्फ आरिफ जी, माओवादी जोनल कमेटी सदस्य रामदयाल महतो, मृत्युंजय जी, मुनेश्वर गंझू, अरविंद भुइयां उर्फ मुखिया जी, जेजेएमपी के पप्पू लोहरा, माओवादी मनोहर गंझू, नीरज सिंह खेरवार, साहिबराम मांझी, विवेक यादव, सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, चंदन सिंह खेरवार, गोदराय यादव, अभिजीत यादव पर पांच लाख का इनाम घोषित हुआ है।

भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांउर रंथू उरांव, अघनू गंझू, गुलशन सिंह मुंडा, प्रदीप सिंह खेरवार, सहदेव महतो, संतोष भुइयां, सहदेव यादव, ननकुरिया उर्फ नंदकिशोर यादव, दशरथ उरांव, बीरबल उरांव, रवींद्र यादव, शीतल मोची, चंद्रभान पाहन, लवलेश गंझू, अजय यादव, जयंति उर्फ रेखा, खुदी मुंडा, प्रभात मुंडा, प्रभात गंझू, गोविंद बिजरिया।

Related Articles

Back to top button