लोगों के मनोरंजन के लिए बना था पुष्पवाटिका, मेंटेनेंस के आभाव में टूटे झूले, पानी में गए लाखों रुपए

राजनादगांव. लाखों रुपए की लागत से निर्मित किए गए पुष्प वाटिका रखरखाव के अभाव में उजाड़ हो रहा है। यहां झूले टूट गए हैं, स्थिति जर्जर नजर आ रही है।

शहर की खूबसूरती और लोगों को मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यहां पुष्प वाटिका का निर्माण किया गया, लेकिन इसके रखरखाव के अभाव में महज कुछ महीनों में ही पुष्प वाटिका में संचालित टायट्रेन बंद हो गई, वहीं अब कोरोना काल में गार्डन बंद होने के चलते यहां झूले मेंटेनेंस के अभाव में टूट गए हैं और बड़ी-बड़ी घांसे भी निकल आई है। वहीं गार्डन भी उजाड़ नजर आ रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित किए गए गार्डन के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते इसे दोबारा ठीक करने में लाखों रुपए खर्च करना पड़ सकता है। समय रहते नगर निगम के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो यह क्षेत्र गुलजार होने के बजाय उजाड़ हो जाएगा।

Exit mobile version