कोरबा। जिले के SECLदीपका खदान में भीषण आगजनी का मामला सामने आया है..कोयला उत्खनन के दौरान ब्लास्टिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ड्रिल मशीन में अचानक आग लग गई…गनीमत यह रही कि ड्रिल मशीन का चालक बाल-बाल बच गया। उसने समय रहते खुद को बचा लिया। मौके पर दमकल वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ड्रिल मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.