Sushant case: सुशांत के डिप्रेशन के बारे में परिवार को पता था?.. व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा
मुंबई। सुशांत केस (Sushant case) में एक ऐसा खुलासा हुआ है. सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच चैट सामने आई है. जो कि 8 तारीख की है. . इस चैट से प्रियंका और सुशांत के बीच दवाओं और इलाज को लेकर बातचीत हो रही है.
दरअसल, जिस वक्त प्रियंका और सुशांत के बीच ये चैट हुई थी, रिया भी सुशांत के घर में मौजूद थीं. इस चैट के सामने आने से एक बात तो बिल्कुल साफ है कि सुशांत के परिवारवालों को उनकी बीमारी के बारे में पता था. हालांकि पहले उनके परिवार वाले दावा कर रहे थे कि सुशांत के डिप्रेशन के बारे में उन्हें कुछ नहीं मालूम था. अब इस चैट के सामने आने से हकीकत भी जाहिर हो रही है.
Janjgir: बारिश ने ढाया ऐसा कहर कि हर तरफ दिखी बर्बादी, अब पूर्व विधायक प्रत्याशी पहुंचे गांव, दिया ये आश्वसान, देखिए
(Sushant case)गौरतलब है कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे, उनका इलाज चल रहा था. सुशांत का परिवार इसे खारिज करता रहा था. मगर ये साफ नहीं था.
(Sushant case)सुशांत के साथ आखिरकार 14 जून को क्या हुआ था? उनकी मौत का रहस्य देश की तीन-तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी खोजने में जुटी हैं. लेकिन आजतक के पास सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच हुई चैट हाथ लगी है जो 8 तारीख की है