Janjgir: बारिश ने ढाया ऐसा कहर कि हर तरफ दिखी बर्बादी, अब पूर्व विधायक प्रत्याशी पहुंचे गांव, दिया ये आश्वसान, देखिए


लाला उपाध्याय@जांजगीर-चाम्पा। ( Janjgir) जिले के पूर्व विधायक प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने बाढ़ से प्रभावित पामगढ़ क्षेत्र के भुईगांव पहुंचे. बाढ़ से प्रभावित मकानों का निरीक्षण कर गहरा दुख व्यक्त किया. क्षेत्र में लगभग 50 घरों को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ की चपेट में आकर ढेर सारी भेड़, बकरी की मौत हुई है. इस क्षेत्र में 3 से 4 सौ एकड़ में लगा फसल खराब हो गए है. जिससे किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सताने लगी है.
( Janjgir) किसानों का कहना है कि भीषण बारिश और बाढ़ की वजह से हमारा फसल बर्बाद हो गया. अब सरकार से फसल के बदले मुआवजा की मांग कर रहे है। ( Janjgir) इसी बीच विधायक प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन भूईगांव पहुंचे। किसान और जनता को दिलासा देते हुए उनकी परेशानियों को सरकार से अवगत कराने की बात विधायक प्रत्याशी ने कही. जनता के लिए कांग्रेस के हर एक सिपाही आप के साथ हमेशा खडे रहेंगे.
Balod: जीवन यापन का संकट, आखिर बसकर्मियों की समस्याओं का कब निकलेगा सामाधान?..पढ़िए
801437 88423But wanna comment which you have a really nice internet site , I adore the style and style it really stands out. 73973