छत्तीसगढ़

Offline Exam नहीं बल्कि ऑनलाइन हो एग्जाम, NSUI प्रदेश सचिव ने छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। (Offline Exam) कोरोना को देखते हुए शाहरुख अशरफ़ी ने छत्तीसगढ़ कॉलेज के प्राचार्य अमिताभ बैनर्जी को ज्ञापन देकर उनसे मांग की कॉलेज में Offline Exam न होकर online exam लिया जाए। ताकि ऑनलाइन के माध्यम से छात्र अपनी सुविधा के हिसाब से exam दे सके। जिससे छात्रों को स्वास्थ संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पढ़े।

(Offline Exam) ज्ञापन के समय कॉलेज के सभी class के stundet उपस्थित थे जिसमे आर्या निर्मलकर, आयुष डे, लक्की कोसले, अजय वर्मा,मोहित वर्मा, गुलशन, सौरभ दास, वरुण सेन,मुस्कान ,माही ,पूजा,माहेश्वरी, शिवानी,भावना ,कावेरी,पलक पटेल,  सभी ज्ञापन के समय उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button