छत्तीसगढ़

Chhattisgarh के दो जिलों में फिर बढ़ रहे केस, आज प्रदेश में मिले 25 नए मरीज, 1 की मौत

रायपुर।  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज कोरोना के 25 नए मरीज मिले  है। वहीं 34  मरीजों को ठीक होने के बाद  उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की जान चली गई है।    

प्रदेश (Chhattisgarh) में में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 4, रायपुर से 9, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 2, बिलासपुर  से 3, कोरबा से 2,  मुंगेली से 1, सूरजपुर  से 1, जशपुर से 1, कांकेर से 1 नए मरीज शामिल है।

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, पुलिसकर्मी सहित दो घायल

बता दें कि(Chhattisgarh) में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 06 हजार 245 हो गई है , जिसमें से 223 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 92 हजार 435 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13587 मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button