धमतरी
Dhamtari: पीडीएस दुकान और खरीदी केंद्र में मची खलबली, जानिए इसके पीछे की वजह


संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमर जीत भगत अपने एक दिन के दौरे धमतरी पहुँचे। यहाँ के लोहरसी गाव स्थित विश्राम गृह में स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर बाद मंत्री गांव के पीडीएस दुकान और धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए।
(Dhamtari) अचानक मंत्री के आगमन से पीडीएस दुकान और खरीदी केंद्र में खलबली मच गई। पीडीएस दुकान में रखा चना मंत्री ने अपने हाथों से उठा कर देखा। जिसमे, कचरा और धूल मिट्टी मिला दिखा। जबकि धान खरीदी केंद्र में सभी व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।
(Dhamtari) मंत्री अमरजीत ने कहा कि खराब चना केंद्र सरकार के गरीब कल्याण योजना का है। मंत्री ने बताया कि ये योजना ही अब बन्द हो चुकी है। जबकि मंत्री के दौरे से स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के उत्साह दिखाया।
i love this wonderful post
tinder website , tinder date https://tinderdatingsiteus.com/
dating sites http://freedatingsiteall.com