धमतरी
Dhamtari: 10 दिन पहले बना था एक बच्ची का पिता, अब मातम में बदली सारी खुशियां, पढ़िए
संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के दुगली थाना इलाके के ग्राम पंचायत मुनईकेरा के आश्रित ग्राम दिनकरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। करेंट के चपेट में आने से दो सगे जवान भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
(Dhamtari) सरपंच महेंद्र नेताम ने बताया कि दो सगे भाई की की करेंट के चपेट में आने से जान चली गयी है। दोनों सगे भाई थे। (35) वर्षीय शिव हाल ही में 10 दिन पहले नौजात बच्ची का पिता बना था।
(Dhamtari) इस मामले में उप यांत्रिकी शुक्ला ने बताया घटने की जानकारी मिली हैं। मौके पर विभाग के कर्मचारी गये हैं। घटना के कारणों की स्पष्ट जांच की जा रही है।
आखिर युवक करेंट की चपेट में कैसे आए। फिलहाल दुगली पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।