देश - विदेश

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 97,894 नए केस,1,132 संक्रमितों की मौत, पढ़िए स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

नई दिल्ली। (Corona Update) देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,894 नए मामले सामने आये हैं। अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 51 लाख के पार हो गया है. कि इस दौरान 82 हजार से अधिक लोग रोगमुक्त भी हुए हैं।

Corona जांच के लिए दर निर्धारित, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, देने होंगे इतने रुपये

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना(Corona Update)  संक्रमण के रिकॉर्ड 97,894 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 51,18,254 हो गया। इस अवधि में 1,132 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 83,198 हो गयी तथा 82,719 मरीज स्वस्थ स्वस्थ हुए हैं।

 जिससे कोरोना(Corona Update)  से मुक्ति पाने वालों की संख्या 40,25,080 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,043 बढ़कर 10,09,976 हो गये हैं।

देश में सक्रिय मामले 19.73 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.64 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.63 फीसदी है।

इन राज्यों में हालात गंभीर

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 5,332 बढ़कर 2,97,506 हो गयी तथा 474 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 30,883 हो गया। इस दौरान 17,559 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,92,832 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 2074 कम होने से सक्रिय मामले 90,279 रह गये। राज्य में अब तक 5105 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,97,376 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,090 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,01,645 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने

Related Articles

Back to top button