Uncategorized

Dhamtari: मजे में हाथी, परेशान राहगीर, देखिए हाथियों का सड़क पर टहलने का ये Video

धमतरी। (Dhamtari) जिले में इन दिनो हाथियो का एक दल मेहमान बना हुआ है। गरियाबंद से मगरलोड के रास्ते धमतरी जिले में आने के बाद अभी ये दल केरेगांव फारेस्ट रेंज के आस पास बना हुआ है। मंगलवार को हाथियों का ये दल धमतरी ओडिशा रोड में केरेगांव के पास मेन रोड के पास ठहर गया। बीच-बीच में दल के हाथी मेन रोड पर टहलने का मजा लेते देखे गए। (Dhamtari) जिसके कारण वनविभाग को बार- बार सड़क पर आवाजाही बंद करना पड़ा। इस तरह पूरे दिन में कई घंटे तक हाथियों के कारण ये रोड बंद रहा।

Koreya: जान की इतनी सस्ती कीमत..प्रबंधक की लापरवाही से फिर एक मजदूर की मौत, आखिर कब मिलेगी गुनाहगारों को सजा?
हथिनी ने एक बच्चे को दिया जन्म

दरअसल इस दल की एक हथिनी ने दो दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद दल में हाथियो की संख्या 22 हो गई है। (Dhamtari) वनविभाग के अधिकारीयो ने बताया कि झुंड में तीन हथिनी अभी गर्भवती है। जो आने वाले कुछ दिनो के भीतर बच्चा दे सकती है। इस स्थिति में हाथी ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं, और लोगो पर हमला कर सकते हैं। जिसे देखते हुए केरेगांव रेजर लगातार अपनी टीम के साथ हाथियो के पीछे चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button