धमतरी

Dhamtari: इस वजह से रिहायशी इलाकों में बना है खतरा, प्रशासन की अनदेखी कही पड़ ना जाए भारी…..पढ़िए क्या है पूरा माजरा

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में त्योहारी सीजन के लिए शहर मे जगह-जगह पटाखों का भण्डारण किया जा रहा है. इसमे सुरक्षा कारणों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है.  जिसके कारण नागरिक खतरा महसूस करने लगे हैं. (Dhamtari) शहर के हर साल दीवाली के समय 5 करोड का मुनाफा होता है.

Ambikapur: रिश्वतखोर पटवारी! बिना रिश्वत लिए ना जमीन की नाप…ना चलाता है कागज पर कलम…अब ग्रामीणों ने खोला मोर्चा…Video

 (Dhamtari) अच्छा मुनाफा होने के साथ साथ इसका व्यवसाय करने वालो की संख्या भी काफी बढती जा रही है. वैसे शहर मे 219 और जिले मे लगभग 500 लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेता है. इसके अलावा अस्थायी लाइसेसी भी लगभग 100 के आस पास है .व्यवसाईयों द्धारा अभी से पटाखो की खरीदी कर दुकानो,घरो व आसपास गोदामो मे संग्रहित करना शुरू कर दिया.

Arrest: जहां करता था काम…उसी घर से ले उड़ा लाखों का सामान…मगर अब पहुंचा सलाखों के पीछे….Video

गौरतलब है कि घनी रिहायसी इलाको मे बडी मात्रा मे पटाखो का संग्रह को लेकर सुरक्षा की भी चिंता लोगों को सताने लगी है . शहर के रिहायसी इलाको मे हर पल खतरा बना रहता है. लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते इन पटाखा कारोबारियो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वही पुलिस प्रशासन जानकारी मिलने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button