Dhamtari: ससुराल के लिए निकला था एडीओ, मगर बीच रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, घर में पसरा मातम


धमतरी। (Dhamtari) जिले में आज सड़क हादसे में एडीओ की मौत हो गई। बताया जा रहा है साहनीखार निवासी (35) वर्षीय मृतक नरेश मरकाम गरियाबंद जिले के देवभोग में पदस्थ था। वह बाइक से ससुराल जाने को निकला था, लेकिन पहुंच नहीं पाया।
(Dhamtari) जानकारी के मुताबिक घटना थाना दुगली स्थित मॉडल स्कूल के पास की है। मृतक एडीओ दोपहर 2 बजे देवभोग से अपने ससुराल जाने के लिए धमतरी के कुकरेल के लिए निकला था। इस दौरान दुगली मॉ़ल स्कूल के पास उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गया। (Dhamtari) हादसे में एडीओ के सिर और पैर में गंभीर चोट आई थी। हादसे के कई घंटों बाद तक युवक सड़क पर पड़ा है. जिससे उसकी मौत हो गई। जब लोगों की सहायता से उसे अस्पताल लाया गया था। तब अस्पताल से स्टाप नदारद थे।
घटना की सूचना के बाद इस पूरे मामले में दुगली थाना पुलिस जांच कर रही है। वहीं दुगली थाना प्रभारी ने बताया कि, सड़क हादसे की सूचना मिली थी। घटना के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। अभी मामले की जांच जारी है।
343165 8652251 can undertake all sorts of advised excursions with assorted limousine functions. Various offer great courses and many can take clients for just about any ride your bike more than the investment banking location, or even for a vacation to new york. ??????? 700195
8222 92696I like this internet website because so considerably utile stuff on here : D. 483635
913662 478918youve gotten an essential weblog proper here! would you wish to make some invite posts on my weblog? 179658