धमतरी

Dhamtari: 40 एकड़ में लगा फसल बर्बाद, हाथियो के उत्पात से दहशत में ग्रामीण, इधर कुंभकर्णी नींद में सोया वन विभाग

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम खड़मा में 3 दिन से 21 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं। जंगल में मौजूद यह दल अब किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे गांव के किसान परेशान हैं।(Dhamtari) मगर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब भी मौन धारण किए हुए बैठे हैं।

50 किसानों के 40 एकड़ से अधिक फसल बर्बाद

(Dhamtari)ग्राम खड़मा के ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का दल गांव के लगभग 50 किसानों की 40 एकड़ से अधिक धान की फसल को रौंदकर खराब कर चुका है। ग्रामीण शाम को मशाल लेकर हाथियों को भगाने का प्रयास करते हैं। हाथी भाग नहीं रहे हैं।

प्रशासन से की मुआवजे की मांग

उन्होंने इसकी जानकारी 9 सितंबर को तहसीलदार और पुलिस थाने में देते हुए प्रशासन से फसल की मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि हाथियों को खदेड़ने के लिए वनविभाग के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जबकि हाथियों द्वारा फसल नुकसान के बदले मुआवजा बेहद ही कम मिलता है।

Related Articles

Back to top button