धमतरी

Dhamtari: 2 साल बीते, मगर अब तक बाईपास का काम अधूरा, पढ़िए क्या कहना है अधिकारियों का….

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शहर के लिए बनने वाला बाईपास का अधूरा काम एक बार फिर से शुरू किया गया है. बीते 2 साल से काम बंद था. केंद्र सरकार ने पुरानी जीकेसी कंपनी को ही ये काम दोबारा सौंपा है. करीब 11 किलोमीटर बाइपास रायपुर-धमतरी फोर लेन प्रोजेक्ट के पैकेज- 2 का हिस्सा है. जिसकी लागत करीब 350 करोड़ है. बायपास में आधुनिक मशीनों से रोजाना 18 घंटे काम हो रहा है. (Dhamtari)  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी निर्माण की गुणवत्ता की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Janjgir-Champa: 21 वीं सदी में मूलभूत सुविधाओं को तरसता यह गांव! आखिर कब सुधरेंगे हालात, Video

(Dhamtari) अधिकारियों ने बताया कि 2021 के मॉनसून आने से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा. ये सड़क बन जाने के बाद धमतरी को भारी यातायात दबाव से मुक्ति मिलेगी. दरअसल एनएच-30 वो सड़क हैं जो राजधानी को बस्तर सहित दक्षिण भारत के राज्यो से भी जोड़ती है. जिस पर रोजाना हज़ारो की संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही रहती है. फिलहाल ये सारा ट्रैफिक धमतरी शहर के बीच से गुजरता है. बाइपास बन जाने के बाद ये वाहन शहर के बाहर से जा सकेंगे.

Raipur: अब से कुछ देर में धान खरीदी कैबिनेट की बैठक, नए सत्र में मूल्य और तैयारी को लेकर होगी बैठक

Related Articles

Back to top button