
रायपुर। (Chhattisgarh) राजधानी में आज से रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का आगाज होने जा रहा है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।
(Chhattisgarh)पहला मैच आज इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स की बीच होगी। मैंच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। (Chhattisgarh)कोरोना के चलते स्टेडियम में दर्शकों की संख्या आधी रहेगी। फैंस की नजरें कप्तान सचिन तेंदुलकर पर रहेगी। टूर्नामेंट में पहली बार मोहम्मद रफीक की कप्तानी में बांग्लादेश लीजेंड्स उतरेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले इस सीरीज के 4 मैच मुंबई में हो चुके हैं। मैच में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी।