छत्तीसगढ़सूरजपुर

बुजुर्ग दंपती को हाथियों ने कुचल कर मार डाला, क्षेत्र में भय का माहौल

सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम दरहोरा में जंगल के किनारे रहने वाले बुजुर्ग दंपती को हाथियों ने मार डाला। सोमवार सुबह पहुंचे दो दंतैल हाथियों ने बुजुर्ग दंपती का घर तोड़ने के साथ ही पति-पत्नी को कुचल दिया। दोनों हाथी अभी भी पास के जंगल में ही जमे हुए हैं।

वीओ- प्रतापपुर वन परिक्षेत्र जंगली हाथियों से सर्वाधिक प्रभावित है। हाथियों के कारण क्षेत्र में भय का माहौल है। इसके बाद भी जंगली हाथियों की सही तरीके से निगरानी नहीं हो रही है।सोमवार की सुबह दो हाथी ग्राम दरहोरा में जंगल किनारे रहने वाले बुजुर्ग दंपती के घर के नजदीक पहुंच गए। हाथियों की निगरानी नहीं हो रही थी। पहले हाथियों ने घर तोड़ना शुरू किया। घर के भीतर सो रहे बुजुर्ग डरकर बाहर निकल आए। हाथियों से अचानक सामना हो गया। बुजुर्ग दंपती भाग नहीं सके। हाथियों ने दोनों को मार डाला।

Related Articles

Back to top button