Corona: राहतभरी खबर! छत्तीसगढ़ में आज 661 नए मरीज, 6 की मौत, जानिए प्रदेश का हाल

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में आज 661 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 632 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 06 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।(Corona) प्रदेश में अब तक 3490 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
(Corona) रायपुर में आज सबसे ज्यादा 123 नये केस आये हैं। वहीं दुर्ग में 114, बिलासपुर में 57, रायगढ़ में 42, राजनांदगांव में 39, बालोद मं 34, महासमुंद में 34, जांजगीर में 22, सरगुजा में 25, कोरिया में 19,. जशपुर में 4, कोरबा मे 16, धमतरी में 19, बेमेतरा में 14 , कवर्धा में 17, कोंडगांव में 14 नये केस आये हैं। वहीं जशपुर में आज 2 मौत हुई है, जबकि राजनांदगांव, गरियाबंद, बिलासपुर में 1-1 मौत हुई है।
आज 661 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 89 हजार 231 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 76 हजार 774 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 8 हजार 967 हो गई है।