
दंतेवाड़ा। गोरली और मुथैली के जंगलों हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो महिला नक्सली के मारे जाने की खबर है। मृत नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। घटनास्थल से 12 बोर की 2 राइफल , एक देशी हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है।
मृत महिला नक्सलियो की शिनाख्त पेदारास एलओएस कमांडर मंजुला पुनेम और डीह्वीसी सुरक्षा दल की सदस्य मुचाकी गंगी के रूप में की गई। दंतेवाड़ा और सुकमा डिआरजी के जवान एवमं CRPF के जवानों ने संयुक्त सर्च अभियान निकाली थी। मुखबिरों के सूचना पर जवान सर्च अभियान पर निकले थे।
Durg: नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई, 30 लाख रुपये के टेबलेट और कैप्सूल