जिलेदंतेवाडा

Dantewada: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया

दंतेवाड़ा। (Dantewada) जिले के गोदेरास के जंगल में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया गया. दोनों पर ईनाम था. सुरक्षाबलों ने महिला नक्सलियों के शव के पास से हथियार और विस्फोटक सामाग्री जब्त की है. घटना के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इस घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पलल्व ने की है.

जानकारी के मुताबिक गोदेरास के जंगलों में 60 से अधिक नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद से डीआरजी की टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंचकर सुरक्षाबलों ने जंगल में घेराबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.

UP: सपा नेताओं के घर आयकर विभाग का छापामार कार्रवाई, अखिलेश यादव ने कहा- अभी सीबीआई और ईडी का आना बाकी

नक्सलियों की फायरिंग का सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब

जवानों ने नक्सलियों के फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया. जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया.जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. जिसमें 2 महिला नक्सलियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद किए. फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मुठभेड़ के दौरान और भी नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई है.

MP: जानिए अपनी शादी को लेकर क्यों चर्चा में IAS अफसर तपस्या परिहार….

महिला नक्सलियों की हुई शिनाख्त

मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सलियों की शिनाख्त 5 लाख रुपए की ईनामी हिड़मे कोहरामे के रूप में हुई. जो कि मंलागेर एरिया कमेटी की सदस्य थी. जबकि दूसरी महिला नक्सली की पहचान 1 लाख रुपए की इनामी पोज्जे के रूप में हुई. ये निलवाया एरिया के मलांगेर एरिया कमेटी की सीएनम इंचार्ज थी.

Related Articles

Back to top button