बलरामपुर

Corona को खुला बुलावा! लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

आनंद कुमार@बलरामपुर। (Corona) ब्लॉक मुख्यालय कुसमी में लॉक डाउन की घोषणा से पहले बाजारों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई है।

आने वाले 14 तारीख से बंद होने की स्थिति में आज जरूरी सामानों की खरीददारी करने लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ पड़ी। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

(Corona)  लॉक डाउन की सूचना के बाद आज किराना सब्जी व फल दुकानों के साथ ही बैंक व पेट्रोल पंप में भी लोगों की कतार लगी रही थी।

 वही इस आपदा के अवसर में व्यापारियों ने भी जमकर मुनाफाखोरी की। इसी का परिणाम है कि 2 दिन पूर्व तक निर्धारित मूल्य पर विक्रय सामानों की कीमतों में आज अचानक से इजाफा हो गया। लेकिन त्योहारों के मद्देनजर लोगों ने मजबूरन महंगे दामों पर सामानों की खरीदारी की ।

दरअसल बलरामपुर जिले को कलेक्टर श्याम धावडे ने 14 से 25 अप्रैल तक के लिए कंटेनमेंट जोन बनाया है पेट्रोल पंप , बैंकों में भी कतार सुबह से लगी रही वही सामान्य खरीदारी करने के लिए अन्य कार्यों के लिए एटीएम में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

वहीं लाक डाउन के दौरान सामान्य नागरिकों को पेट्रोल डीजल भी नहीं मिलेगा। ताकि वह आनावश्यक रूप से ना घूम सकें पेट्रोल सिर्फ शासकीय वाहनों आवश्यक सेवा में लगे वाहन रेलवे स्टेशन जाने वाले ऑटो आने से गुजरने वाले वाहनों को मिलेगा।

ऐसे में लोगों ने अपने गाड़ियों की टंकी फुल कर आने के लिए पेट्रोल पंप में घंटों इंतजार करते नजर आए पेट्रोल पंप में भी डीजल भरवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बिना मास्क पहने लोगों ने जमकर कोविड के नियमों का धज्जी उड़ाया आने वाले दिन बुधवार शाम 6:00 बजे के बाद से पूरे बलरामपुर जिले में लाक डाउन लग जाएगा।

अब देखना यह होगा की मुख दर्शक बनकर देख रहे प्रशासन की नींद आज के इस भयावह स्थिति को देखकर उड़ी या नहीं या जब कल बाजार खुलेगा तो ऐसे ही भीड़ या ऐसा ही भीड़ भाड़ बाजार में देखने के लिए मिलेगा।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर .एस. लाल कुसमी में बताया कि वे टीएल मीटिंग में गए हुए थे ,वापस लौट रहे हैं स्थिति अत्यंत भयावह है लोगों को कई बार समझाया गया है इससे पहले भी कई बार बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के ऊपर मेरे द्वारा स्वयं बस स्टैंड में खड़े होकर चालान काटा गया है फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं , मुनाफाखोरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि प्रमाणित हो जाता है तो संबंधित दुकान के ऊपर वैधानिक कार्यवाही तत्काल मेरे द्वारा किया जाएगा आने वाले कल बुधवार को बड़े मुस्तैदी से प्रशासन सतर्क और सजग रहेगी की भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए।

Related Articles

Back to top button