Swachh Survekshan 2020: अंबिकापुर निगम का दबदबा कायम, इस बार भी हासिल किया ये खिताब, हो रही वाह-वाई

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. ( Swachh Survekshan 2020) देश में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। आज वर्चुअल प्लेटफॉर्म में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा की है। इस स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम अम्बिकापुर का दबदबा कायम रहा।
( Swachh Survekshan 2020) वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुए परिणामों की घोषणा में अम्बिकापुर नगर निगम को 1 से 10 लाख की जन संख्या वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान मिला है. जबकि 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में इंदौर प्रथम स्थान पर रहा।
Corona news: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर बड़ी खबर, निकले कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती
( Swachh Survekshan 2020) सरगुजा एनआईसी में इस स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामो की घोषणा में कलेक्टर संजीव झा, महापौर डॉ. अजय तिर्की, ननि आयुक्त हरेश मंडावी, ननि के स्वच्छता प्रभारी रितेश सैनी इस वक्त मौजूद है व कार्यक्रम अभी जारी है। विदित हो कि अम्बिकापुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में 5 स्टार रैंकिंग पहले ही मिल चुकी है व इस बार भी इसे ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त हुआ है।