छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

नक्सली कमांडर बसंत की मौत, बड़े नक्सली हमलों में था शामिल, दक्षिण सब जोनल प्रवक्ता ने जारी किया प्रेस नोट

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। ताड़मेटला,उर्पलमेटा,तोंगगुड़ा और भट्टिगुड़ा जैसे बड़े हमलों में शामिल नक्सली कमांडर बसंत उर्फ सोमलू उर्फ रवि की मौत हो गई है।  माओवादियों के दक्षिण सब जोनल प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर बसन्त के मौत की जानकारी दी। गंभीर बीमारी के चलते 3 मई को नक्सलियों के मेडिकल कैम्प में नक्सली कमांडर की मौत हुई। 

बता दे कि माओवादियों के बटालियन में CYPC और BNPC का बसन्त मेंबर था। नक्सलियों के हथियार कारखाना का बसंत प्रभारी था। संगठन में 26 साल रहने के दौरान इसने सैकड़ो हथियार,गोलाबारूद और बम बनाकर इसने PLGA को मजबूत किया था। 

बसंत की मौत को नक्सलियों ने सबसे बड़ा नुकसान माना है। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली निवासी बसन्त संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज था। 

Related Articles

Back to top button